Nothing Phone 1 Features क्या है || Nothing Phone 1 Launch Date || Best Features, Launch, Specs, Camera, RAM, ROM Full Details In Hindi

Nothing Phone 1 Features क्या है || Nothing Phone 1 Launch Date || Best Features, Launch, Specs, Camera, RAM, ROM Full Details In Hindi

आप लोगों ने भी Nothing Phone 1 के बारे में सुना होगा। या नहीं सुने हो तो आज मैं आप लोग को Nothing Phone 1 के बारे में बताऊंगा जो कि अभी तक इंडिया में लांच नहीं हुआ है। 

यह मोबाइल इंडिया में कब आएगा इस मोबाइल का बैटरी बैकअप, कैमरा, रैम, रोम, स्पेस इस तरह का आपके मन में बहुत सारे सवाल होंगे। तो आज आप लोगों को सारे सवाल का जवाब मिल जाएगा। जब तक आप लोग इस आर्टिकल को पढ़कर खत्म करोगे तब तक आपको Nothing Phone 1 के बारे में सब कुछ पता चल जाएगा। 

अगर आपको यह फोन लेने का मन नहीं है तो भी आप लोग इस फोन के बारे में जब खासियत बात जानोगे तो आपको भी यह मोबाइल लेने का मन करने लगेगा। अगर आप लोग पहले से कोई मोबाइल लेना ही चाह रहे हो तो आप लोग कुछ दिन इंतजार कर लो क्योंकि जब आप लोग इस मोबाइल के सारे फीचर जानोगे तो आपका मन इस मोबाइल को अभी लेने का मन करने लगेगा। 

Nothing Phone 1 आप लोग का मन पहले से इस मोबाइल को लेने का मन है तो आप लोग इनके फीचर के बारे में जानते होंगे या नहीं जानते हैं तो आप लोग एक बार इस आर्टिकल को पूरा फुल तब जाकर आपको इस मोबाइल की सारे features के बारे में पता चल जाएगा। 

टेक्नोलॉजी की दुनिया में इस मोबाइल का चर्चा बहुत ही ज्यादा चल रहा है। भारत में कोई भी पर्सन इस नाम को कभी नहीं सुना था। इस कंपनी का यह पहला मोबाइल है और इस मोबाइल में इतना ज्यादा खासियत बात है जो कि पूरी टेक्नोलॉजी को हिला के रख दिया है। इस मोबाइल का प्राइस उतना ज्यादा नहीं है जितना होना चाहिए आपको बहुत ही कम दामों में यह मोबाइल आपको मिल जाएगा। 

चलिए दोस्तों अब हम लोग इस मोबाइल ( Nothing Phone 1 ) को विस्तार में जान लेते हैं । 

Xiaomi 12 Lite 5G Mobile In Hindi || Best Mobile 2022 || Launch, Review, Testing, Price etc. 

Nothing Phone 1 In Hindi

आज मैं इस मोबाइल का सारे फीचर हिंदी में बताऊंगा। ताकि आपको इस मोबाइल के सारे डिटेल आसानी से समझ पाओ। 

दोस्तों इस मोबाइल के कंपनी लंदन बेस्ट कंपनी में से एक है। जिसका स्थापना 2019 में किया गया था। इस कंपनी ने अपना पहला मोबाइल लांच किया है। इस मोबाइल का फीचर इतना हलचल मचा कर रखा है जो कि कोई भी दूसरी कंपनियों का मोबाइल जब भी लांच होता है इतनी हलचल नहीं मचाता है। 

जब इस मोबाइल को शुरू में लांच किया गया था तो सब को लगा कि इस मोबाइल में कुछ भी खासियत बात नहीं रहेगा। आप लोग अभी देख सकते हो इस मोबाइल के बारे में कितना ज्यादा हलचल मचा है पूरी टेक्नोलॉजी की दुनिया में देख सकते हो। 

अभी से ही इस मोबाइल को ज्यादा से ज्यादा प्री-ऑर्डर आ रहा है। इस मोबाइल को 12 जुलाई को फ्लिपकार्ट में लांच किया गया था। जो कि कभी भी सेल नहीं रहता है। क्योंकि जितने सारे मोबाइल सेल में आता है कुछ ही second में सारे के सारे मोबाइल बिक जाता है। 

आप लोग भी इस मोबाइल को लेना चाहते हो तो सबसे पहले आप लोग को इस मोबाइल का प्रीऑर्डर ₹2000 देकर करवाना होगा तब जाकर आप लोग इस मोबाइल को खरीद पाओगे। इसकी नेक्स्ट सेल 21 जुलाई रात 7:00 बजे होगा आप लोग चाहो तो उस समय इस मोबाइल को खरीद सकते हो। 

चलिए दोस्तों अब हम लोग Nothing Phone 1 के सारे फीचर के बारे में जान लेते हैं।

Nothing Phone 1 key Features In Hindi

  • यह मोबाइल 8GB रैम के साथ 256gb स्टोरेज के साथ आता है। 
  • इस मोबाइल का डिस्प्ले 16.64 cm ( 6.55 inch ) है। इस डिस्प्ले को आप फुल इंजॉय कर सकते हो क्योंकि इसमें आपको Full HD+ डिस्पले देखने को मिलेगा। 
  • आप लोग को इस मोबाइल के बैक साइड में दो कैमरा मिलेगा और वह दोनों कैमरा 50 मेगापिक्सल रहेगा। इस मोबाइल में आपको फ्रंट कैमरा भी मिलेगा और वह फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल के साथ आता है। 
  • इस मोबाइल का प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 778G+ processor के साथ आता है। 
  • इस मोबाइल में आप लोग को OLED डिस्प्ले with HDR10+ मिल जाएगा। 
  • इस मोबाइल के अंदर आप लोग को 4500 mAh का बैटरी मिलेगा जो कि आप लोग आराम से 1 दिन तक चला सकते हो। 

Nothing Phone 1 Display Features

  • इस मोबाइल का डिस्प्ले साइज 16.64cm ( 6.55 inch ) मिलेगा। 
  • आपको इस मोबाइल में 2400 × 1080 pixals resolution मिलेगा। 
  • इस मोबाइल में आपको फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा। 
  • GPU में आपको Qualcomm Adreno 642L के साथ आता है। 
  • इसमें आप लोग कोई भी गेम खेलते हो तो आप लोग एचडी में खेल सकते हो। 
  • इसमें कुछ other display फीचर देखने को मिलेगा। जैसे कि HDR 10+ , Contrast Ration: 1000000:1, Brightness : 500 nits, Peak Brightness : 1200 nits, Adaptive Refresh Rate: 60 Hz – 120 Hz, Touch Sampling Rate : 240 Hz, Haptic Touch Motors  कुछ इस प्रकार से आप लोगों को मिलेगा। 

Nothing Phone 1 Memory and Storage Features In Hindi 

  • इस मोबाइल का इंटरनल स्टोरेज 256gb का मिलेगा। 
  • इस मोबाइल में आपको 8GB रैम मिलेगा। 
  • आपको इस मोबाइल के मेमोरी कार्ड स्लॉट Hybrid Slot मिलेगा। 

Nothing Phone 1 Camera Features 2022

  • इस मोबाइल के अंदर आप लोगों प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा आपको दोनों कैमरा मिल जाएगा। 
  • प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल के 2 कैमरा के साथ आता है। 
  • इस मोबाइल का फ्रंट कैमरा आप लोग को 16 मेगापिक्सल मिलेगा। 
  • इस मोबाइल में जितने सारे कैमरा है तो मैं Sony का sensor लगा हुआ है। 
  • सिर्फ एक बैक कैमरा में सैमसंग का सेंसर लगा हुआ है। 
  • आप लोग इस कैमरा के सहायता से 4K में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो। 
  • आप लोग जो रिकॉर्डिंग करोगे उसका frame rate 120fps तक कर सकते हो। 

Nothing Phone 1 Call Features 2022

इस मोबाइल में आप लोगों कुछ डिफरेंट टाइप call फ्यूचर मिलेगा। 

  • जैसे कि आप लोग किसी से बात कर रहे हो और कोई आपके मोबाइल नंबर पर फोन करेगा तो आप लोग के पास कॉल रिसीव हो जाएगा।
  • इसमें आप लोग को स्पीकर का ऑप्शन मिलेगा। 
  • आप लोग डायरेक्ट किसी से वीडियो कॉल करना चाहते हो तो इस मोबाइल में आप लोग डायरेक्ट वीडियो कॉल कर सकते हो। 
  • कॉल डाइवर्ट भी कर सकते हो। 
  • कॉल टाइमर को भी आप लोग इसमें सेट कर सकते हो। जितने सेकंड के बाद आप लोग अपना फोन को कट करना चाहोगे। उतना सेकंड में ऑटोमेटिक फोन कट हो जाएगा। 
  • ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग भी आप लोग लगा सकते हो। 

Nothing Phone 1 Connectivity Features 2022

  • इस मोबाइल में आप लोग को नेटवर्क टाइप 5G 4G 3G 2G सब मिल जाएगा। 
  • इस मोबाइल में नेटवर्क सपोर्टेड 5G और 4G LTE, WCDMA, GSM मिलेगा। 
  • आप लोगों को इसमें ब्लूटूथ सपोर्टेड का भी फीचर मिलेगा। 
  • आप लोग को जो ब्लूटूथ इसमें मिलेगा उस ब्लूटूथ का Version 5.2 है। 
  • वाईफाई का सपोर्टेड भी मिलेगा। 
  • इस मोबाइल में एक साथ वाईफाई और हॉटस्पॉट को ऑन कर सकते हो। 
  • इस मोबाइल के अंदर GPS सपोर्टेड मिलेगा। 

Nothing Phone 1 से आज आपने क्या सीखा

आज मैंने आप लोग को Nothing Phone 1 के बारे में बताया। अगर आप लोग इस मोबाइल को लेना चाहते हो और इन मोबाइल के सारे फीचर को भी जानना चाहते हो तो मैंने ऊपर में सारे स्टेप बाय स्टेप फीचर बताया है। 

उम्मीद करता हूं आप लोगों को यह पोस्ट Nothing Phone 1 अच्छा लगा होगा अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें। 

Leave a Comment