कभी-कभी हम लोग से गलती होने के कारण से एयरटेल सिम लॉक हो जाता है। इस तरह में हम लोग को Airtel Sim PUK Code पता नहीं होता। तो आपलोग Airtel Sim PUK Code कैसे पता करें इस आर्टिकल मे जानोगे।
यदि आप लोग भी एक गलती कर देते हो तो आपका सिम में PUK कोड लग जाएगा। आज किस आर्टिकल में आपको मैं जो तरीका बताऊंगा, कोई भी सिम हो सभी सिम का पुक कोड आसानी से हटा सकते हो। जैसे कि आपके पास JIO का सिम, Airtel का सिम, VI का सिम, Bsnl का सिम इत्यादि।
आप लोग का Airtel Sim PUK Code कभी लॉक हो जाता है और आपका सिम में उस समय पुक कोड मांगा जाएगा, तो आप लोग चिंता ना करें क्योंकि आज मैं आप लोगों को दो ऐसे तरीके बताऊंगा जिसमें कि आपका Airtel Sim PUK Code आसानी से हट जाएगा।
Airtel Sim PUK Code के बारे में पता नहीं है तो आप लोग को एक बार इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेना है ताकि आप लोगों Airtel Sim PUK Code के बारे में आसानी से पता चल जाएगा और साथ ही साथ सभी टीमों का पुक कोड आपको पता चल जाएगा तो चलिए दोस्तों अब हम लोग जानते हैं की Airtel Sim PUK Code कैसे पता करें।
PUK Code क्या होता है। Full Form क्या है?
PUK का full form ( Personal Unlocking Key ) होता हैं। ऐसा नहीं होता है कि सिर्फ पुक कोड एयरटेल सिम में ही लगता है। मैं आप लोगों को बताता हूं पुक कोड सभी सिमो में लगता है। कभी भी आप लोग का सिम खो जाता या कभी खो जाता है तब आप लोग उस समय कस्टमर केयर के सहायता से अपना सिम में पुक कोड लगा सकते हो या इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हो तो आप लोग खुद से पुक कोड को लगा सकते हो। जो भी सिम पाता है और अपने मोबाइल में लगाता है तो उस समय उसके पास एक कोड मांगा जाएगा जो कि उससे उस कोड के बारे में पता नहीं रहेगा। इस तरह में आप का सिम सेफ रहेगा।
अभी के समय में सभी कंपनियां अपना अपना प्राइवेसी चालू किया गया है। ताकि सभी sim सुरक्षित रहे और ना कोई समस्या होगा। आदि आप लोग किसी कारण से अपना पुक कोड भूल जाते हो तो चिंता करने वाली बात नहीं है आप खुद से पुक कोड को चेंज कर सकते हो।
PUK Code हमारे Sim Card में क्यो लगता हैं और कैसे हटाए?
हमारे पास जो भी सिम कार्ड रहता है हर एक सिम का अपना-अपना सिक्योरिटी कोड रहता है। अभी आप लोग उस कोड को सही सलामत नहीं डालते हो तो आपके सिम में पुक कोड लग जाएगा। जब भी आप लोग एक बार गलती से भी सिक्योरिटी पिन को गलत डालते हो तो आप का पुक कोड लग जाएगा तो फिर आपका वह सही डालने के बाद भी नहीं खुल पाएगा।
जब भी आप लोग अपने सिम में सिक्योरिटी पिन लगाते हो और दूसरे मोबाइल में सिम खोल कर लगाते हो तो उस समय आपको सिक्योरिटी पिन मांगा जाएगा और उसी समय आप लोग गलती कर बैठते हो। आप लोग कभी नहीं गलती करते हो तो आप लोग का सिम कार्ड सुरक्षित रहेगा।
जब आप लोग 9 बार गलती कर देते हो तो आपका सिम हमेशा के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा। उस समय आप लोग को एक नया सिम कार्ड खरीदना पड़ेगा। इसलिए आप लोग कभी भी 9 बार गलती ना करें।
PUK Code कब, कैसे और क्यों पूछा जाता है?
आप लोगों को मैं ऊपर में बताया था कि जब आप लोग अपना सिम है सिक्योरिटी पिन को सेट कर देते हो। उसके बाद सिम को अपने मोबाइल से खोल कर दूसरे मोबाइल में लगाते हो उस समय सिक्योरिटी पिन पूछा जाएगा और जब आप लोग तीन बार गलत डाल देते हो फिर उस समय आप के सिम में पुक कोड लग जाएगा। और आप लोग भी नहीं चाहते हो कि आप क्या सिम में पुक कोड लगे तो कभी भी आप लोग अपने सिम में सिक्योरिटी पिन को नहीं लगाएं। चलिए दोस्तों अब हम लोग पता करते हैं कि puk कोड क्या होता है।
Amazon Spin Winner Kaise Bane 2022 || 2022 New Tricks || Earn Thousand Rupees Every Month
Airtel Sim PUK Code पता कैसे किया जाता है?
जब आपके Airtel Sim PUK Code लग जाता है तो आप लोग को कुछ नहीं करना होगा। सबसे पहले आप लोगों को जो 9 बार ट्राई करने का ऑप्शन देगा उसमें से एक बार भी आप लोगों को ट्राई नहीं करना है और आप लोग गलती कर देते हो तो सिम आपका हमेशा के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा, इसलिए आप लोग कभी भी पुक कोड में सिक्योरिटी पिन कोड ना डालें क्योंकि उसका पिन कोड अलग होता है जिसके कारण से आपको हमेशा गलत ही बताया जाएगा।
Airtel Sim PUK Code आप लोग एयरटेल कस्टमर से पता कर सकते हो।
जब भी आप के सिम में पुक कोड लग जाता है तो आपके पास एक ही ऑप्शन है जो कि कस्टमर केयर को कॉल करना होगा और कस्टमर केयर को कॉल करने के बाद क्या-क्या प्रोसेस है आप लोग को नीचे में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है। जब आपका सिम में पुक कोड लग जाता है तो उस समय आप लोग उस सिम से कस्टमर केयर को कॉल नहीं कर पाओगे इसलिए कोई दूसरा सिम कार्ड आपके पास है आपके दोस्त के पास होता है तो उससे अपने कस्टमर केयर को कॉल कर लेना है उसके बाद चलिए जानते।
एयरटेल कस्टमर केयर का नंबर 198 or 121 है। आपको क्या करना है दोस्तों सबसे पहले कोई आपके पास दूसरा एयरटेल सिम है तो उससे 198 या 121 पर कॉल कर लेना है।
जब आप लोग कॉल करते हो उस समय आप लोग को कुछ विकल्प आपके सामने पूछा जाएगा आपको कोई भी विकल्प चुन लेना है और आप लोग ध्यान से सुनना है क्योंकि आप लोगों कस्टमर केयर से भी बात करना है।
जब आप लोग का कॉल कस्टमर केयर के पास लग जाता है तो आप लोग को अपना समस्या बताना है तो फिर उसके बाद जिस नंबर पर आप का पुक कोड लगा है उस नंबर का डिटेल बताना होगा।
जब आप लोग अपना डिटेल्स बता देते हो तब कस्टमर केयर इसकी जांच पड़ताल करेगी और साथ ही साथ आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे ताकि पता कर सकता है सिम आपके नाम पर है या नहीं है।
जब आपसे कस्टमर केयर सवाल करते हैं और आप सही सही जवाब दे देते हो। तब उसके बाद आपका सिम का पुक कोड जो भी है आपको बता दिया जाएगा और आप लोग इस कोड को कहीं पर जाकर लिख लो।
जब आप लोग इतना कर लेते हो फिर आप लोग को जहां पर पुक कोड मांगा जाता है वहां पर सही-सही पुक कोड लिखने के बाद आपका सिम खुल जाएगा और उसके बाद आप लोग अपना सिम से काम कर सकते हो।
Airtel Sim PUK Code का default pin क्या है।
जब भी हम लोग एयरटेल सिम खरीदने जाते हैं तब उस समय एक डिफॉल्ट pin सेट किया जाता है। जो कि वह पेन 1234 होता है। जब भी आप से कभी भी सिक्योरिटी पीर पूछा जाए तो आप लोग एक बार 1234 जरूर ट्राई करें। आप लोग इस दिन को बदलना चाहते हो तो उस समय ही आप लोग बदल सकते हो। जब भी आप लोग पिन को सही नहीं डालोगे तो उसी समय पुक कोड लग जाएगा।
Airtel Sim PUK Code आज किया सिखा
आज आप लोगों ने सीखा की Airtel Sim PUK Code कैसे पता करें। आप लोगों ने अभी तक इस आर्टिकल को नहीं पढ़ा है तो जाकर पढ़ लो आपको आसान भाषा में समझने को मिलेगा कि Airtel Sim PUK Code कैसे लगता है और कैसे हटता भी है।
उम्मीद करता हूं आप लोग को यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के पास भी जरूर शेयर करें चलिए अब हम लोग कोई दूसरा आर्टिकल में मिलते हैं।