Youtube Channel Kaise Banaye 2022 Me || Customize, Keyword, Video Edit, Best Thumbnail, Verify etc. 

अगर आप लोग यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हो लेकिन आप लोग यूट्यूब चैनल बना नहीं पा रहे हो तो आज मैं आप लोग को बताऊंगा Youtube Channel Kaise Banaye

साथ ही साथ आज आप लोग इस आर्टिकल की सहायता से जानोगे की चैनल को कस्टमाइज कैसे किया जाता है, चैनल पर कीवर्ड कैसे लगाया जाता है, यूट्यूब वीडियोस के लिए वीडियो एडिट कैसे करते हैं, Thumbnail कैसे लगाते हैं और कैसे बनाते हैं और चैनल को वेरीफाई कैसे करते हैं आज किस पोस्ट पर आप लोग सारा कुछ जानने वाले हो। Youtube Channel Kaise Banaye

आपने बहुत सारे यूट्यूब से वीडियो देखा होगा की Youtube Channel Kaise Banaye और बहुत सारा artical भी पढ़ा होगा की Youtube Channel Kaise Banaye लेकिन आपको ना एक वीडियो में और ना एक आर्टिकल में आपको इतना सारा बताएगा। आप लोगों को सिर्फ एक बार इस आर्टिकल Youtube Channel Kaise Banaye को पढ़ लो तो आप एक यूट्यूब में महारथी बन सकते हो। 

आप लोग भी एक सक्सेसफुल युटयुबर बनना चाहते हो और लाखों रुपए कमाना चाहते हो तो आप लोग को बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखना होगा तभी जाकर आप लोग एक सक्सेसफुल यूट्यूब पर बन पाओगे। Youtube Channel Kaise Banaye

यूट्यूब पर सब कोई चैनल बनाता है लेकिन सब कोई सक्सेसफुल नहीं बन पाता है उसके पीछे भी कारण है लेकिन आप लोग को एक सक्सेसफुल युटयुबर कैसे बनता है, आज की इस पोस्ट पर मैं आज बताऊंगा की सक्सेसफुल युटयुबर कैसे बने। 

आप लोग कुछ लोगों को देखते होंगे कि यूट्यूब से कितना ज्यादा पैसा कमा रहा है। और आपके मन में भी आता होगा कि मैं भी यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसा कमा लूंगा। और आप लोग सही में पैसा कमाना चाहते हो यूट्यूब से तो आपको मेहनत करना पड़ेगा तभी जाकर आप यूट्यूब से अच्छा पैसा कमा सकते हो। Youtube Channel Kaise Banaye

कभी-कभी लोग दूसरे को देखकर यूट्यूब पर आ जाते हैं लेकिन आपको यही गलती नहीं करना है आपको खुद से आना है और अपना कैटेगरी को लेकर आना है। आप लोग जिस टॉपिक पर वीडियो बनाते हो उस टॉपिक पर वीडियो पहले से बहुत कम ही रहना चाहिए तभी जाकर आप एक सक्सेसफुल युटयुबर बन पाओगे। 

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कि दूसरे को देख कर आते हैं और उसी का कैटेगरी को वीडियो बनाकर अपलोड करने लगता है लेकिन लास्ट में हार मानकर पीछे हट जाता इसलिए मैं आपको बताता हूं कि आपको कुछ हटकर करना होगा तभी सक्सेसफुल युटयुबर बन पाओगे। Youtube Channel Kaise Banaye

Youtube Channel Kaise Banaye 2022 Me

2022 में Youtube Channel Kaise Banaye. आपके मन में कुछ इस तरह का क्वेश्चन आ रहा होगा कि चैनल तो बना लेंगे और उसके आगे क्या-क्या होता है हम लोग को पता नहीं है, तो मैं आपको बताता हूं। आप लोग को नीचे में सारा प्रोसेस बताया गया है आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ एक बार इस आर्टिकल को पढ़ लो तो आपको समझ में आ जाएगा कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं और उसके साथ-साथ चैनल को कस्टमाइज करना, वेरीफाई करना इत्यादि। Youtube Channel Kaise Banaye

मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा सिर्फ आपको उस स्टेप को फॉलो करना है। 

  1. सबसे पहले आप लोग एक जीमेल अकाउंट बना लो। 
  2. जब आपका जीमेल बन जाएगा तो उसके बाद क्रोम ब्राउज़र में लॉगिन कर लो। 
  3. लॉग इन करने के बाद आपको यूट्यूब सर्च कर लेना है। 
  4. उसके बाद आप लोगों को टेक्स्ट ऑफ साइट भी करना होगा ताकि कंप्यूटर जैसा दिखने में लगे। 
  5. उसके बाद आप ऊपर में दाहिने तरफ देख सकते हो एक छोटा सा प्रोफाइल आपको दिखेगा उस पर क्लिक करके क्रिएट ए चैनल पर क्लिक करना होगा। 
  6. उसके बाद आपका वहां से चैनल क्रिएट हो जाएगा। 
  7. पेज को रिफ्रेश करो और फिर से ओपन करो। 
  8. फिर सेम प्रोसेस वैसे ही करो मैंने जैसे ऊपर में बताया है। 
  9. उसके बाद आपको प्रोफाइल पिक पर क्लिक करके यूट्यूब स्टूडियो का का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर लेना है। 

Note :- आप लोग इतना कर लेते हो तो आपका चैनल बनकर तैयार हो जाएगा चैनल तो बन गया फिर अब क्या क्या करना है आप लोग नीचे पढ़ोगे और आप लोगों ने अभी तक नहीं पड़ा कि Youtube Channel Kaise Banaye तो ऊपर में पढ़ लो आप को बारीकी से समझ में आ जाएगा।

Youtube Channel को Verify कैसे करे अपने mobile पे

जब आपका यूट्यूब चैनल बन जाएगा तो उसके बाद आपको अपना चैनल को वेरीफाई करना पड़ता है तो वेरीफाई कैसे कर सकते हो मैं स्टेप बाय स्टेप आप लोगों को बताऊंगा। 

  1. जैसे कि मैंने आप लोगों पर में बताया है आप लोगों को उतना तक कर लेना है। 
  2. उतना जब कर लेते हो फिर आप लोगों को नीचे में एक सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस सेटिंग पर आप लोगों क्लिक कर लेना है। 
  3. वहां पर आप लोगों को तीन ऑप्शन दिखेगा तो आप लोग को एडवांस फीचर पर चले जाना है। 
  4. जब आप लोग एडवांस फीचर पर चले जाते हो तो उसके नीचे में सेकंड में एक ऑप्शन दिखेगा यूट्यूब चैनल वेरिफिकेशन डिसएबल दिखेगा आप लोगों वहां पर क्लिक कर लेना है। 
  5. उसके बाद जब वहां पर क्लिक करोगे तो आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा तो आप लोग को एक मोबाइल नंबर डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है।
  6. जब आपके पास और otp आ जाता है तब जाकर आप लोगों उस ओटीपी को फील कर लेना है। 
  7. जब आप लोग और टिप्पी डाल दोगे तो आपका चैनल वेरीफाई हो जाएगा। 
  8. फिर आप लोगों पेज को कट करके पेज को रिप्लेस कर लेना है। 
  9. जब आप लोग रिफ्रेश करोगे तब वहां पर आप लोग वेरीफाई के जगह पर इनेबल आपको दिखेगा। 
  10. तब आप समझ जाना कि आपका चैनल वेरीफाई हो गया। 

Youtube channel पे keyword कैसे लगाए अपने mobile se 

जब आप लोग चैनल बना लेते हो उसके बाद चैनल को वेरीफाई कर लेते हो उसके बाद आप चैनल पर कीवर्ड लगाने का बात आता है, लेकिन आप लोग चैनल पर कीवर्ड नहीं लगा पा रहे हैं तो आज मैं आप लोग को कुछ स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा जो कि आप आसान तरीका से चैनल पर keyword लगा सकते हो। 

  1. जितना सारा ऑप्शन आप लोग को ऊपर में बताया गया है उतना आप लोगों करके रखना है जैसे कि लॉगइन करना है। 
  2. उसके बाद आप लोग वहां पर नीचे में देख सकते हो एक सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा आप लोगों उस सेटिंग पर क्लिक कर लेना है। 
  3. वहां पर फर्स्ट पर ही आपको इंडिया सिलेक्ट करने का ऑप्शन देगा आप लोग इंडिया को सिलेक्ट कर लेना होगा। 
  4. उसके नीचे में आप लोगों चैनल keyword का एक ऑप्शन दिखेगा तो आप लोग वहां पर चैनल पर keyword लगा सकते हो। 
  5. जब आप लोग इस तरह करते हो तो आपका चैनल पर कीवर्ड लग जाएगा फिर नीचे में save का ऑप्शन दिखेगा आप लोगों से save पर क्लिप कर लेना है ताकि आपका जितना सारा कीवर्ड लगा है सारे के सारे कीवर्ड save हो सके। 

Note :- जब आप लोग यूट्यूब चैनल बना लिए हो उसके बाद चैनल पर वेरीफाई भी कर लिए वह उसके बाद चैनल पर कीवर्ड भी लगा लेते हो इतना करने के बाद आप लोग को कुछ और ही स्टेप बचा है आप लोग उससे भी पढ़ लो ताकि आपको पूरी तरह से समझ में आ सके। आप लोगों ने अभी तक Youtube Channel Kaise Banaye आप लोगों ने नहीं पढ़ा है तो उस पर में जाकर सबसे पहले पढ़ लो तभी आपको नीचे में समझ में आएगा नहीं तो समझ में नहीं आने वाला है। 

Youtube channel पर Profile Or Banner kaise lagaye अपने mobile से

जब आप लोग इतना कर लेते हो उसके बाद आपको चैनल पर प्रोफाइल पिक और बैनर लगाना होगा और बैनर बनाना और प्रोफाइल पिक बनाना नहीं जानते हो तो आप यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीख कर बना लेना है और जैसे ही बन जाता है तो उसके बाद आप लोगों कुछ नहीं करना है चैनल कस्टमाइज पर जाना होगा। 

जब आप लोग चैनल कस्टमाइज पर चले जाते हो तो उसके बाद आप लोगों को वहां पर प्रोफाइल पिक और बैनर लगाने का ऑप्शन दिखेगा तो आप लोग वहां से अपना प्रोफाइल पिक और बैनर लगा सकते हो। 

Youtube videos के लिए वीडियो edit kaise करे

जब आप लोग इतना कर लेते हो तब आता है बात वीडियो बनाने का और आप लोग वीडियो तो बनाते हो लेकिन एडिट करना नहीं जानते हो तो पहले आप को एडिट करना सीखना होगा और आप अच्छा से अच्छा काइन मास्टर में एडिट कर सकते हो क्या आप कोई भी एप्लीकेशन लेकर एडिट कर सकते हो। 

Village Business Idea in hindi 2022 || 7+ Best Village Business Idea || आपलोग गाँव से है तो यह Business Start कर सकते हो।

Youtube Channel को Customize कैसे करें अपने mobile पर

दोस्तों अभी तक आपने नहीं सीखा कि चैनल को कस्टमाइज कैसे करें तो आप लोगों ने क्या सीखा जो भी मैंने ऊपर में बताया सब कुछ वैसे ही करना है तब जाकर आपका चैनल कस्टमाइज होकर तैयार हो जाएगा। 

इसके बाद आप लोगों को सिर्फ वीडियो बनाने का बात रहा और वीडियो बना के एडिट कर लेना है एडिट करने के बाद आप यूट्यूब पर वीडियो स्कोर ऑफ लोड कर सकते हो। 

Thumbnail कैसे edit करे अपने mobile पे 

आप लोगों ने सब कुछ तो कर लिया लेकिन फोटो को एडिट या Thumbnail को एडिट कैसे करें आपको पता नहीं है तो मैं आपको बताता हूं कि एक pixlab का एक एप्लीकेशन है आप लोगों को उसे डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद आप उसने फोटो और थंबनेल को भी एडिट कर सकते हो। 

Youtube Channel Kaise Banaye से आज आपने क्या सीखा

दोस्तों आज मैंने आप लोगों को बताया Youtube Channel Kaise Banaye और आप लोग को यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और साथ ही साथ में मैं आपको यूट्यूब चैनल के रिलेटेड बहुत कुछ बताया है और आप लोगों ने नहीं पड़ा है कि Youtube Channel Kaise Banaye तो जाकर आप लोग ऊपर में जाकर पर शक तो आपको बहुत ही अच्छा अच्छा जानकारी मैंने आज दिया है। 

उम्मीद करता हूं आप लोगों को यह पोस्ट Youtube Channel Kaise Banaye अच्छा लगा होगा अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के पास भी जरूर शेयर करें. अब हम लोग दूसरे एक न्यू आर्टिकल के साथ मिलते है। 

Leave a Comment