अगर आप लोग भी 5G मोबाइल लेना चाह रहे हो, लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है, कि मैं कौन सा मोबाइल लूं तो मैं आज इस पोस्ट पर Top 5 Best Mobile Under 25000 के बारे में बताऊंगा।
आपके पास बजट 25000 है और आप लोग 25000 के अंदर 5G फोन लेना चाहते हो। आप लोग फ्लिपकार्ट अमेजॉन में चेक किए होंगे कि आपको बहुत सारा मोबाइल दिख रहा होगा। लेकिन कौन सा मोबाइल लेना सही होगा आज मैं आप लोगों को बताऊंगा। अगर Top 5 Best Mobile Under 25000 का खोज खबर कर रहे हो तो आपको कहीं नहीं जाना है।
Top 5 Best Mobile Under 25000 In Hindi :- आज मैं आप लोग के लिए कुछ ऐसा 5G फोन लेकर आया हूं कि जब आप लोग 5G फोन का नाम सुनोगे और उसका फीचर के बारे में जानोगे तो आपको पांचों फोन लेने का मन करने लगेगा। क्योंकि 5 फोन जबरदस्त है।
लेकिन आप लोग से एक रिक्वेस्ट है Top 5 Best Mobile Under 25000 लेना चाहते हो तभी आप लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़ो। क्योंकि आज मैंने सिर्फ Top 5 Best Mobile Under 25000 इसी के बारे में बात किया हूं।
आप लोग भी 5G के दीवाना हो और अभी कुछ ही दिनों के अंदर भारत में 5G लॉन्च करने वाले हैं। अगर आप लोग अभी कोई 4G मोबाइल ले लेते हो तो आगे चलकर आपको 5G लेना पड़ जाएगा इसलिए आप लोग एक ही पैसा में 5G अभी लेकर रख सकते हो जब इंडिया में 5G लॉन्च होगा आप उसे 5G में कन्वर्ट आसानी से कर सकते हो। इसलिए आज मैं Top 5 Best Mobile Under 25000 के बारे में बताऊंगा।
आज मैं जितने सारे फोन के बारे में बात करूंगा सारे के सारे फोन में आप आसानी से गेम खेल सकते हो। क्योंकि सारे फोन का प्रोसेसर और रैम बहुत अच्छा है जिसके कारण से आप लोग गेम खेलते हो तो आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगा।
चलिए अब हम लोग जानते हैं। Top 5 Best Mobile Under 25000.
Top 5 Best 5G Mobile Under 25000 In Hindi
अगर आप लोग भी 5G मोबाइल लेना चाह रहे हो तो आप लोग को आज मैं ऐसे पांच मोबाइल के बारे में बताऊंगा जिसमें कि आप लोग 5G का भरपूर आनंद ले सकते हो। और आप लोग भी जानना चाहते हो की Top 5 Best Mobile Under 25000 तो आपको इस पोस्ट पर बने रहना होगा।
Top 5 Best Mobile Under 25000 :- आज मैं आप लोग को टॉप 5 बेस्ट मोबाइल के बारे में बताऊंगा। आप लोग कोई भी एक मोबाइल खरीद लेते हो तो आपको 2 से 3 साल तक मोबाइल लेने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा।
चलिए दोस्तों अब हम लोग सभी फोनों के नाम जान लेते हैं। Top 5 Best Mobile Under 25000 :-
- Xiaomi 11i Hypercharge 5G ( 6 GB RAM / 128 GB )
- OnePlus Nord CE 5G ( 8 GB RAM / 128GB )
- OnePlus Nord CE 5G Lite ( 6 GB RAM / 128GB )
- POCO X4 5G ( 6 GB RAM / 128GB )
- Realme 9 5G ( 6 GB RAM / 128GB )
आप लोग यहां पर टॉप फाइव बेस्ट फाइव जी मोबाइल का नाम देख सकते हो आप लोग अगर इस 5 मोबाइल में से कोई एक मोबाइल भी ले लेते हो तो आपको आराम से गेम भी खेल सकते हो कैमरा क्वालिटी भी आप देख सकते हो RAM, प्रोसेसर इत्यादि आपको यहां पर बहुत सारा फीचर देखने को मिलेगा।
अगर आप लोग इन मोबाइल के फीचर और मोबाइल का दाम जानना चाहते हो तो आपको लास्ट तक बने रहना होगा।
YouTube Video Editing के लिए Best Video Editing Application For Youtuber 2022
Xiaomi 11i Hypercharge 5G ( 6 GB RAM / 128 GB )
आप लोग 5G मोबाइल लेना चाहते हो तो आप लोग Xiaomi 11i Hypercharge 5G ( 6 GB RAM / 128 GB ) यह मोबाइल ले सकते हो क्योंकि इस मोबाइल में बहुत ही ज्यादा खासियत है।
- यह मोबाइल आप 6GB रैम या 8GB रैम में ले सकते हो।
- इस मोबाइल का स्टोरेज 128GB का रहेगा।
- आप लोग इस मोबाइल को मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हो।
- इस मोबाइल में आपको बैटरी 4500 mAh मिलेगा।
- डिस्प्ले 6.67 inch Full HD+ Amoled Dot Display मिलेगा।
- कैमरा के बात करें तो इसमें आपको कैमरा क्वालिटी बहुत ही अच्छा मिलेगा क्योंकि Rear Camera 108MP + 8MP + 2MP Or Front Camera 16MP मिलेगा।
- इस मोबाइल का प्रोसेसर Mediatek Dimenesity 920 है।
- आपको यह मोबाइल 5G के साथ डबल सिम का भी ऑप्शन मिलेगा।
- इस मोबाइल का चार्जर आपको 120 वाट का मिलेगा।
- आपको यह मोबाइल 25000 के अंदर मिल जाएगा।
- और ज्यादा से ज्यादा पिक्चर देखना है तो आप लोग फ्लिपकार्ट और अमेजन में जाकर देख सकते हो।
OnePlus Nord CE 5G ( 8 GB RAM / 128GB )
आप लोग OnePlus का मोबाइल लेना चाहते हो और आप लोगों के पास ज्यादा पैसा नहीं है तो आप लोग इस मोबाइल को 25000 के अंदर ले सकते हो। अब हम लोग इनके फीचर जानेंगे।
- यह मोबाइल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
- इस मोबाइल का कैमरा 64 मेगापिक्सल है।
- डिस्प्ले 6.43 inch का है।
- आपको इस मोबाइल में बैटरी 4500mAh मिल जाएगा।
- इस मोबाइल में आपको 5G सपोर्टेड के साथ डबल सिम भी देखने को मिलेगा।
- इसमें आपको 65W का सुपर चार्जर मिल जाएगा।
- यह मोबाइल आपको 25000 के अंदर मिल जाएगा।
- आप लोग इस मोबाइल के बारे में और जानना चाहते हो तो आप लोग फ्लिपकार्ट और अमेजन में जाकर देख सकते हो।
OnePlus Nord CE 5G Lite ( 6 GB RAM / 128GB )
आपके पास ₹25000 बजट नहीं है तो आप लोग यह मोबाइल OnePlus Nord CE 5G Lite ( 6 GB RAM / 128GB ) ले सकते हो यह मोबाइल का दाम मात्र ₹19000 हैं।
- यह मोबाइल 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज के साथ में आता है।
- इस मोबाइल का प्रोसेसर ऑक्टा कोर रहता है जो कि काफी अच्छा भी रहता है।
- इसमें आपको 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ मिलेगा।
- इस मोबाइल का डिस्प्ले 6.59 इंच का है।
- आपको इस में बैटरी 5000 mAh का मिलेगा।
- क्या मोबाइल 5G के साथ डबल सिम भी आता है।
- यह मोबाइल आपको 20000 के अंदर मिल जाएगा।
- आप लोग इसका ज्यादा फीचर के बारे में जानना चाहते हो तो आप लोग फ्लिपकार्ट और अमेजन में जाकर देख सकते हो।
POCO X4 5G ( 6 GB RAM / 128GB )
आपको या मोबाइल 17000 से 18000 के बीच में मिल जाएगा। इस मोबाइल में 6GB रैम और 8GB रैम के साथ 28GB स्टोरेज के साथ आता है। इसका प्रोसेसर काफी भयानक है आपको इस मोबाइल का प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 920 देखने को मिलेगा। इस मोबाइल का कैमरा 64 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के साथ रीयर कैमरा आता है। और फ्रंट कैमरा 16MP के साथ आता है।
इस मोबाइल में आपको बैटरी 5000 mAh तक मिलेगा। यह मोबाइल 5G, 4G, 3G, 2G सभी तरह काम करता है। आप इसमें डबल सिम का इस्तेमाल कर सकते हो। इसके साथ-साथ आपको फास्ट चार्जर भी मिल जाएगा। इसमें आपको 67 वाट का चार्जर भी मिलेगा।
इस मोबाइल के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते हो तो आप लोग फ्लिपकार्ट और अमेजन में जाकर देख सकते हो।
Realme 9 5G ( 6 GB RAM / 128GB )
यह मोबाइल आपको 21000 में मिल जाएगा और आप लोग अपना एटीएम कार्ड के तो लेते हो तो आपको उसमें कुछ डिस्काउंट भी मिल जाएगा। यह मोबाइल 4GB रैम और 6GB रैम के साथ 64GB or 128GB स्टोरेज मिलेगा।
इस मोबाइल में आपको प्रोसेसर मीडियाटेक 810 मिलेगा। इस मोबाइल का कैमरा क्वालिटी आपको 48MP + 2MP + 2Mp rear कैमरा मिलेगा। इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस मोबाइल में आपको डिस्पले 6.5 full hd display मिलेगा।
इस मोबाइल के बारे में ज्यादा जानना चाहते हो तो आप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट में जाकर देख सकते हो।
Top 5 Best Mobile Under 25000 के बारे में बताया और आप लोग जब मोबाइल का नाम जानोगे और उसका रिव्यू जाकर देखोगे तो बहुत जबरदस्त आपको मिलेगा।
Top 5 Best Mobile Under 25000 से आज आपने क्या सीखा
आज मैंने आप लोग को Top 5 Best Mobile Under 25000 बताया। और आप लोग इसका रिव्यु जानना चाहते हो तो आप लोग क्लिक करें और आप लोग जैसे क्लिक पर क्लिक करते हो तो ज्यादा से ज्यादा फीचर आप लोग वहां से देख सकते हो।
या आप लोग ऊपर में भी पढ़ कर समझ सकते हो क्योंकि मैंने बहुत अच्छा अच्छा चीज बताया और मैंने जितना हो सके उतना कवर किया।
उम्मीद करता हूं आप लोग को यह पोस्ट Top 5 Best Mobile Under 25000 अच्छा लग रहा होगा अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के पास भी जरूर शेयर करें।